पौड़ी को पर्यटक मानचित्र में शामिल कराने, बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा को पहले से ज्यादा भव्य बनाने और प्रत्यक परिवार को तीर्थाटन के माध्यम से रोजगार मिले, इसके लिए भी काम किया जाएगा: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी
गढ़वाल से सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अनिल बलूनी ने ताबड़तोड़ भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी की जनता से अपील – बद्रीनाथ विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं
जब मैं जिंदगी की जंग लड़ रहा था और जिस तरह मुझे यहाँ की जनता का आशीर्वाद मिल रहा था, तभी मैंने प्रण लिया था कि दूसरा जीवन मिला तो गढ़वाल की जनता की सेवा में लगाऊंगा : बलूनी
जो वादे लोक सभा चुनाव के दौरान किए गए थे, उन सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा: बलूनी
भाजपा सरकार चमोली जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाएगी। भाजपा जो कहती है, वह करती है : गढ़वाल सांसद बलूनी
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र को भारत की सबसे श्रेष्ठ लोकसभा बनाने के लिए काम करेंगे: बलूनी
रामनगर को विश्व की वन्यजीव पर्यटन की राजधानी बनाने के लिए काम करेंगे: बलूनी
पौड़ी को पर्यटक मानचित्र में शामिल कराने, बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा को पहले से ज्यादा भव्य बनाने और प्रत्यक परिवार को तीर्थाटन के माध्यम से रोजगार मिले, इसके लिए भी काम किया जाएगा: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी
तपोवन एवं पीपलकोटी (चमोली) गढ़वाल से भाजपा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने आज रविवार को बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत चमोली के पीपलकोटी एवं तपोवन में चुनाव प्रचार किया तथा जनता से भाजपा प्रत्याशी श्री राजेंद्र भंडारी जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि *बद्रीनाथ विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री राजेन्द्र भंडारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं*। उनके साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधानसभा प्रत्याशी श्री राजेंद्र भंडारी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री बलूनी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि *भाजपा सरकार चमोली जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाएगी और क्षेत्र में विकास के नए मार्ग प्रशस्त करेगी। लोक सभा चुनाव के दौरान उन्हें जनता का जिस तरह अपार प्यार और आशीर्वाद बद्रीनाथ विधानसभा से मिला, उसी तरह आपसे निवेदन है कि श्री राजेन्द्र भंडारी जी को भी आशीर्वाद दें*। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत से जनता ने मतदान कर लोक सभा में विजयी बनाया है, उनकी यह मेहनत प्रदेश में विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। बद्रीनाथ क्षेत्र में ओबीसी राज्य सूची में नहीं है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा जितना प्रयास हो सकता है वह किया जाएगा और इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि लोकसभा के दौरान चुनावी व्ययस्थता के चलते वे चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्रीय जनता से नहीं मिल पाए लेकिन उसके बावजूद क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद स्वरूप विश्वास जताते हुए उन्हें अपना सांसद चुना उसके लिए वे जनता के आभारी है। श्री अनिल बलूनी ने जनता को विश्वास दिलाया कि *जो वादे लोक सभा चुनाव के दौरान किए गए थे, उन सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा*। चुनाव के बाद कोई राजनेता जनता के बीच आकर अपने वादे नहीं गिनवाता है लेकिन *भाजपा जो कहती है, वह करती है*।
श्री बलूनी ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र को भारत की सबसे श्रेष्ठ लोकसभा बनाने के लिए काम करेंगे, रामनगर को विश्व की वन्यजीव पर्यटन की राजधानी बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पौड़ी को पर्यटक मानचित्र में शामिल कराने, बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा को पहले से ज्यादा भव्य बनाने और प्रत्यक परिवार को तीर्थाटन के माध्यम से रोजगार मिले, इसके लिए भी सरकार की ओर से काम किया जाएगा। दुर्गम क्षेत्रों तक भी रेल सुविधा पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि श्री राजेन्द्र भंडारी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लागू की गई नीतियों से प्रभावित होकर विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया था, जो राजनीति के परिदृश्य में साधारण बात नहीं है। उन्होंने कहा कि *जब मैं जिंदगी की जंग लड़ रहा था और जिस तरह मुझे यहाँ की जनता का आशीर्वाद मिल रहा था, तभी मैंने प्रण लिया था कि दूसरा जीवन मिला तो गढ़वाल की जनता की सेवा में लगाऊंगा*। इसलिए जनता से यह निवेदन है कि जिस तरह से आगे आने वाले समय में कण-कण और क्षण-क्षण जनता के विकास के लिए लगाने वाले हैं, उसके लिए श्री राजेंद्र भंडारी जी को चुनाव विजयी बनाना जरूरी है।