युवक ने गंगा में खतरनाक स्टंट करते हुए लगाई छलांग , हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे नदी से बाहर निकाला और भविष्य के लिए हिदायत देते हुए 81 पुलिस एक्ट के तहत उसका चालान किया, युवक ने मांगी माफी  

0

 

युवक ने गंगा में खतरनाक स्टंट करते हुए लगाई छलांग , हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे नदी से बाहर निकाला और भविष्य के लिए हिदायत देते हुए 81 पुलिस एक्ट के तहत उसका चालान किया, युवक ने मांगी माफी

 

हरिद्वारः गंगनहर में डूबने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने अब स्टंटबाजों पर सख्ती शुरू कर दी है। पुलों से गंगनहर में छलांग लगाने वाले युवकों को पकड़कर न केवल फटकार लगाई जा रही है। बल्कि उनसे लिखित माफीनामा भी मंगवाया जा रहा है। ज्वालापुर क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पुलिस ने कई युवकों को दबोचा।सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया। निर्देश थे कि गंगनहर में डूबने की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जाए। इसी क्रम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। तीन टीमें तैनात, अलग-अलग पुलों पर कार्रवाई……

वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी और बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर की अगुवाई में तीन अलग-अलग टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने प्रेमनगर आश्रम पुल सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर स्टंट करते युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। सभी को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई गई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी गई।

लिखित में माफी, चालान की कार्रवाई……

पुलिस ने स्टंटबाज युवकों से लिखित में माफी मंगवाई और उनका चालान भी काटा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगली बार ऐसी हरकत दोहराने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार पुलिस की अपील…..

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि कुछ पल की शोहरत के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। स्नान केवल चिन्हित घाटों पर ही करें और पुलों या खतरनाक स्थानों पर स्टंट करने से बचें। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि इस तरह की घटनाएं दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed